








राजकीय महाविद्यालय मुवानी (पिथौरागढ़) में सत्र 2025-26 के लिए बी0ए0 प्रथम सेमेस्टर में प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत में दो (2) दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आज समापन किया गया।दीक्षारम्भ कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 20.08.2025 को मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री राम सिंह राठौर के साथ प्राचार्य प्रो0 डाॅ0 गिरीश चन्द्र पन्त द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सरस्वती वन्दना के उपरान्त, ज्येष्ठ छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड की पारम्परिक शैली में नवागत छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री राठौर ने छात्र-छात्राओं को जीवन में अनुशासन सहित छात्र जीवन में एकाग्रता एवं संयम के महत्व पर प्रकाश डाला। डाॅ0 सुधीर कुमार ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप चालू सत्र से प्रारम्भ होने वाले नवान पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। क्रम से महाविद्यालय में कार्यरत प्राघ्यापकों ने अपने-अपने विषयों के पाठय्क्रम के सम्बन्ध मे विद्यार्थियो को विस्तारपूर्वक पी0पी0टी0 प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया। द्वितीय व अन्तिम दिवस में प्राचार्य प्रो0 डाॅ0 गिरीश चन्द्र पन्त ने छात्र-जीवन व कैरियर में सफलता प्राप्त करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स सांझा करने सहित कौशल विकास संवर्धन पाठ्यक्रम के अंर्तगत ए0आई0 एवं मशीन लर्नि ग के क्षैत्र में भविष्य की सम्भावनाओं पर विस्तार से बताते हुए कार्यक्रम का समापन की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में डाॅ0 रूपेश कुमार, डाॅ0 नीमा जोशी, डाॅ0 भावना, धरम सिंह, हुकुम सिंहए अंशुल टम्टा, जीवन बोरा, वर्तिका पन्त, प्रिया ठगुराठी, मोनिका चैसाली, मनीषा चन्द, यशवन्त टम्टा आदि ने सहयोग प्रदान किया।